Upma Recipe इस तरह से बनाओ , झटके मैं हो जाए खाली बर्तन
सारी सामग्री इकट्ठा करके तैयार कर लीजिए.
1. सामग्री तैयार करना:
प्याज, गाजर, हरी बीन्स, शिमला मिर्च, हरी मिर्च को बारीक काट लीजिये और अदरक को कद्दूकस कर लीजिये.
– एक बर्तन में 2 कप पानी गर्म करके उबाल लें.
2. सूजी भूनना:
-एक पैन को मध्यम आंच पर गर्म करें। उसके बाद
– पैन में सूजी(रवा) डालकर सूखा भून लीजिए जब तक सूजी(रवा) खुशबूदार और हल्की सुनहरी न हो जाए. आपको जलने से बचाने के लिए लगातार हिलाते रहें सब्जी को।
भुन जाने पर आंच से उतार लें और एक तरफ रख दें।
READ MORE