Rajma recipe सिर्फ 5 मिनिट मैं बनाओ, होटल जैसा मसालेदार राजमा
जैसे की आप जानते हो हर किसका पसंद का कोई तो एक व्यंजन होता ही है ।
वैसे ही Rajma recipe भी किसी न किसी को खाने मैं बहुत पसंद होता है । हर घर मैं यह खाने मैं बनाया जाता है ।
राजमा, एक लोकप्रिय उत्तर भारतीय व्यंजन है, जिसमें लाल राजमा को स्वादिष्ट टमाटर आधारित ग्रेवी में पकाया जाता है।
यह व्यंजन कम समय मै बन जाता है इसी लिए हर घर मैं इसको बनया जाता है ।
राजमा खाने से हमारे शरीर को बहुत मात्रा मैं प्रोटीन मिलता है ।
अगर हमारे शरीर मैं खून की मात्रा कम है तो ही आप हफ्ते मैं इसे खाने मैं बना सकते हो ।
अगर आपको भी खाने मैं rajma पसंद है तो । और आप भी घर मैं होटल जैसा राजमा बनना चाहते हो तो आज हम जानेंगे कैसे बनाते है
होटल जैसा सिर्फ 5 मिनिट के अंदर rajma recipe आइए जानते है बनाने की विधि के बारे मैं सारी चीजे।
READ MORE