बाजार में लॉन्च हुई नई बाइक ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 ने मचाया तहलका, फीचर्स, माइलेज और कीमत
Triumph Trident की आकर्षक स्टाइल और आधुनिक फीचर्सTriumph Trident 660 अपने Sporty और मनमोहक लूक के लिए पहचानी जाती हैं.
इसकी मस्कुलर बॉडी, LED हेडलाईट्स और LED टेललाईट्स इसे एक आधुनिक और स्टाईलिश बनावट देते हैं.
इसके अलावा इसमे आपको कलर TFT डिस्प्ले, रोड और रेन मोड्स, एडजेस्टेबल ट्रॅक्शन कंट्रोल और ऑटो कैसलिंग इंडिकेटर जैसे कई आधुनिक फिचर्स मिलते हैं.
ये फिचर्स न सिर्फ रायडींग को आसान बनाते हैं बल्की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं.
Triumph Trident 660 में 660 CC के 3 सिलेंडर लिक्विड-कुल्ड इंजन लगया गया हैं जो 81 हॉर्सपवार की पावर और 64 न्यूटन मिटर ka टॉर्क जनरेट करता हैं.
Triumph Trident की माइलेजअगर आप उन लोगो में से एक हैं जो माइलेज को भी काफी महत्व देते हैं तो Triumph Trident 660 आपको निराश नहीं करेगी.
कंपनी दावा करती हैं की यह बाईक लगभग 22 KM प्रति लिटर का माईलेज देती हैं हालाकी यह राईडींग स्टाईल और ट्राफिक कंडिशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता हैं.
Triumph Trident की किफायती क़ीमत कितनी हैं?अब सबसे अहम सवाल किमत¡ Triumph Trident 660 की X शोरूम किमत लगभग 7.45 LAKH रुपये से शुरु होती हैं.