Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, बहन का पैर फैक्चर, जीजा की मौत, हॉस्पिटल में एडमिट बहन
बॉलीवुड के बहुमुखी एक्टर Pankaj Tripathi के फँस के लिए एक बुरु खबर सामने आई है.
अभिनेता के बहनोई राकेश तिवारी की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
निधन की पृष्टि पुलिस ने की है. इस दिखत घटना में Pankaj Tripathi की बहन सबिता तिवारी भी घायल हुई है।
दिल्ली कोलकत्ता राट्रीय राजमार्ग २ पर हुई दुर्घटना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया की दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली कोलकत्ता राट्रीय राजमार्ग २ पर निरसा बाजार में हुई है.
जिस कर में दंपति यात्रा कर रहे थे वह एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई। वे बिहार के गोपारगंज जिले से पश्चिम बंगाल जा रहे थे।
खतरे से बहार Pankaj Tripathi की बहन
अधिकारी ने कहा की राकेश तिवारी को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मृत घोषित क्र दिया गया है, जहा उन्हें दुर्घटना के बाद ले जाया गया था.
एसएनएमएमसीएच के एमरजेंसी एचडीओ डॉ. दिनेश कुमार गिदोरिया ने कहा की Pankaj Tripathi की बहन सबिता के पेअर में फैक्चर हुवा है.