Mango Sheera Recipe: मीठे में चाहते हैं कुछ Khas तो झटपट Banaye मैंगो Sheera

अगर आप सोच रही हैं की Mango Sheera Recipe Kaise Banate Hain in Hindi में तो आज के इस लेख में बतायें गये स्टेप्स को फोल्लो करें। 

मैंगो शीरा बनाने के लिए सामग्री:- – 2 कप सुजी – आधा कप घी – 2 कप मँगो पल्प – 2 कप दूध

– आधा कटोरी बारीक कटे हुए ड्राइ फ्रुट्स – आधा चम्मच इलायची पाउडर – मँगो एसेन्स आधा चम्मच

मैंगो शीरा बनाने की आसान रेसिपी:- – 1. आम का हलवा बनाने के लिए एक पैन को गॅस में चढाये और घी डालकर गर्म होने दे।

– 2. अब घी में सुजी डालकर मध्यम आंच में सुनहरा ब्राऊन होने तक भुन ले। – 3. ध्यान रहे की सुजी पैन में चिपके नहीं ज्यादा जले नहीं।

– 4. गॅस में एक और पैन गर्म करने के लिए रखें और आम के पल्प को ब्लेड कर पैन में पका ले।

– 5. अब आम के पल्प में सुजी डालकर मिक्स करें। – 6. शिरा को अच्छे से पकाने के लिए दूध मिलाये और सभी को मिक्स करते हुए मध्यम आंच में पका ले।

– 7. मिठास के लिए चिनी, इलायची पाउडर और मँगो एसेन्स डालकर सभी को मिक्स कर ले।