Tata Tiago और मारुति Dzire को चुनौती देने आ रहा है Honda Amaze का नया वर्जन

Honda Amaze बाजार में SUV सेगमेंट के साथ हैचबैक कार को कभी पसंद किया जाता हैं. 

वही कॉम्पैक्ट सेडाण सेगमेंट में भी मारुती डिजाईन, हुंडाई ऑरा जैसी कारो को भी काफी पसंद किया जा रहा हैं. 

न्यूस रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा अमेज का नया संस्करन कंपनी की तरफ से लाय जा रहा हैं. 

Honda Amaze का New Version कैसा हैं? होंडा की तरफ से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेडाण के तौर पर Honda Amaze को ऑफर किया जाता हैं.

Honda Amaze के फिचर्स क्या हैं? Honda Amaze के नये वर्जन के फिचर्स की बात करें तो कंपनी की तरफ से

इसमे बडा टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, ड्युअल टोन इटिरियर डिजाईन, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और ADAS जैसा सेफ्टी फिचर दिया जा सकता हैं. 

Honda Amaze की तरफ से ये बताया गया की होंडा के सभी कारो में सेफ्टी के लिए स्टँडर्ट तैर पर 6 एयरबॅग को दिया जायेगा. 

इसे पूरा पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें