भारत में 5 लाख रुपए के अंदर मिलेंगे ये कार, देखें लिस्ट
Maruti Suzuki Alto K10Maruti Suzuki Alto K10 वैरिएंट की किमत 3 lakh 99 हजार रुपये हैं दिल्ली के शोरूम में, इस कार के टॉप वेरिएंट की किमत 5 Lakh 96 हजार रुपये हैं.
मारुती Suzuki Car में 3 ऑप्शन हैं, पेट्रोल (मैनुअल), पेट्रोल (ऑटो गियर शिफ्ट) और सीएनजी (मैनुअल) पेट्रोल फिल्ड में अणे वाले मैनुयल वेरिएंट 1 लिटर पेट्रोल में 24.39 किलोमीटर तक की रेज देता हैं.
Renault Kwid Renault Kwid के एक्स शोरूम किमत 4.59 lakh रुपये से शुरु होकर 6.32 lakh रुपये तक हैं.
किफायती किमत में आणे वाली या फाइव्ह सीटर कार हैं. इसके टॉप वेरिएंट ऑयल व्हील्स को ऑफर किया जाता हैं.