घमोरियो से आराम दिलाएंगे ये घरेलु नुस्खे ये टिप्स करे फोल्लो

गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा घमोरियो की परेशानी बढ़ जाती है. घमोरिया छोटे सफ़ेद और लाल डेन होते है जिनमे खुजली और जलन होती है.

घमोरियो की समस्या

घमोरियो से आराम पाने घरेलु नुस्खे

बचे हो या बड़े किसी को भी घमोरियो का शिकार होना पड सकता है, अगर आप भी घमोरियो से छुटका पाना चाहते हैतो इसे फोल्लो करे

एलोवेरा

ताजा एलोवेरा का गुदा निकले इसे घमोरियो पर १५ से २० मिनट लगाये रखने के बाद धो ले. इससे रहत मिलेगी.

खीरा

कच्चा खीरा घमोरियो पर लगाया जाये तो बॉडी को रहत देता है और घमोरियो से होने वाली समस्या को भी दूर करने में असरदार साबित होता है.

मुल्तानी मिट्टी

घमोरियो  पर लगाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाये और पेस्ट बना ले. इसे स्किन पर १५ मिनट लगाये रखने के बाद धो ले.

नारियल तेल

नारियल तेल भी घमोरियो को ठीक करने में मददगार होता है. साथ ही इसे लगाने से शारीर में ठंडक महसूस होती है.